एबीवीपी ने धारीवाल के विरुद्ध किया प्रदर्शन - JALORE NEWS
ABVP-demonstrated-against-Dhariwal |
एबीवीपी ने धारीवाल के विरुद्ध किया प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 12 मार्च 2022 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय जालौर के मुख्य द्वार पर संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल के विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी भी की ।
एबीवीपी नगर मंत्री रूपेंद्र सिंह सामुजा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं को लेकर मंत्री धारीवाल ने विधानसभा सदन में हँसते हुए कहा कि बलात्कार के मामले में हम नम्बर वन पर है और रेप को मर्दानगी से जोड़ते हुए जो शर्मानक बयानबाज़ी की है , एबीवीपी पुरजोर विरोध करती है
इस मौके पर जनक सिंह मुकेश मेगवाल निर्मल सिंह सुनील गुजर श्रवण सिंह लक्की सुखवेंदर सिंह राज कंवर चंचल चौहान सत्यपाल सिंह भूपेंद्र सिंह सिमरन भगवती नम्रता नागपाल सिंह ओम सिंह वीरेंद्र सिंह हरि सिंह नरेंद्र सिंह मांगू सिंह संगीता नेनु निशा कंवर आरती कल्पना इत्यादि उपस्तिथ रहे
l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें