चडुआल में वार्षिकोउत्सव धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
Annual-festival-celebrated-with-pomp-in-Chadual |
चडुआल में वार्षिकोउत्सव धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
सिरोही ( 12 मार्च 2022 ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय चडुआल में वार्षिकोत्सव में हुआ सम्पन्न । मुख्य अतिथि सिरोही प्रधान हसमुख कुमार, वही अतिविशिष्ट अतिथि में सरपँच ग्राम पंचायत तंवरी हिमतराम मेघवाल,अध्यक्षता आनंदराज आर्य एसीबीईओ सिरोही, विशेष अतिथि भगवत सिह समाजसेवी पुष्पा कुंवर देवड़ा,उकीबाई कसनाजी पुरोहित,नटवरसिंह कालन्द्री वही प्रधानाध्यपकजी श्रवण कुमार,
नवाराम प्रजापत, कैलास मोदी, वार्ड पंच मोडाराम,सवाराम मेघवाल, अर्जुन पुरोहित,हड़मत सिह भाटी, रूपाराम देवासी, गणेश मेघवाल,
धनराज पुरोहित की उपस्थिति रही। इस मौके पर प्रधान हसमुख कुमार ने छात्र छात्राओं से पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी जरूरी है संस्कार की परिपाटी से गुजरा हुआ बालक हमेशा दूसरों के दिलो में रहता उनकी कद्र सभी करते है। वही पुष्पा कुंवर पूर्व पँचायत सिमिति सदस्य, सरपंच हिमताराम ने खेल मैदान सौंदर्य कर्ण के लिए घोषणा की गई। वही नटवरसिंह उपभोक्ता जिला अध्य्क्ष ने अभिभावकों से अपील कर कहा की विद्यालय भी अपना घर ही है इसकी पूरी जिमेदारी लेकर पूर्ण सहयोग करे।
वही आनंदराज आर्य एसीबीईओ ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का ग्रामीणों में मंत्र फूंका गया। मंच संचालक हितेश कुमार ने वार्षिकोउत्सव में चार चांद लगा दिए। पूजा पेमावत,सुजीत कुमार रावल,राजेन्द्र कुमार रावल,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, एवं प्रधानाध्यपक श्रवण कुमार ने आँगतुम मेहमानों व ग्रामीणों का आभार जताया। के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्षिकोउत्सव का सफ़ल आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें