रोटरी क्लब जालोर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Blood-donation-camp-organized |
रोटरी क्लब जालोर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 13 मार्च 2022 ) रोटरी क्लब जालोर एवं जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के विशेष सहयोग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें रोटेरियन सदस्य व आमजन के सहयोग से 53 यूनिट का रक्तदान हुआ।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन तरुण सिद्धावत ने बताया कि क्लब के मानव उपयोगी कार्यक्रम के तहत सामान्य चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्धबोधन में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस पी शर्मा एवं डॉक्टर जगदीश विश्नोई ने बताया कि रक्तदान से लीवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।
पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार ने बताया रोटरी क्लब द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान से ह्रदयघात की संभावना कम होती है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष डूंगरसिंह मंडलावत व जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के
सरंक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि कुछ बीमारिया शरीर मे रहती है जो रक्तदान करने से उनका परीक्षण भी हो जाता है, शुद्ध रक्त का निर्माण होता है।महिला रोटेरियन सपना बजाज व विनीता ओझा ने बताया कि साल में एक बार रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व ऊर्जावान रहता है।
सिद्धावत ने बताया की शिविर में विशेष सहयोग जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर जो प्रतिदिन अपनी सेवाएं रक्तदान में जालोर के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत मे सेवाएं देते रहते है एवं सामान्य चिकित्सालय जालोर के समस्त ब्लड बैंक के स्टाफ को धन्यवाद। रोटरीक्लब ओर जालोर ब्लड़ डोनर की ओर से सादर आभार व्यक्त किया गया।
रक्तदान शिविर में फतेह रॉयल रेजिडेंसी द्वारा उत्साहित रूप से भाग लिया गया,फतेह रॉयल रेजिडेंसी से 25 व्यक्तियो ने रक्तदान किया।जिसमे 3 महिला रक्तदाता भी थी।रोटरी क्लब से रोटेरियन नरेश देवड़ा,डॉ.पवन ओझा,शरद अग्रवाल,पायल सिद्धावत,अनिल कुमार,नूर मोहम्मद,जीशान अली,नितिन सोलंकी,सी पी पुरोहित व रोटेरियन के पारिवारिक सदस्य सुलोचना चौधरी, भुवन ओझा,रविन्द्र जाकेटिया ने रक्तदान किया।सभी रक्तदाता को रोटरी क्लब व जालोर ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें