पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एनटीईपी कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यशाला समपन्न - JALORE NEWS
Information-given-about-informer-scheme-and-PPIS-scheme-in-the-workshop |
कार्यशाला में मुखबीर योजना और पीपीआईएस योजना के बारे में दी जानकारी - Information given about informer scheme and PPIS scheme in the workshop
जालोर ( 13 मार्च 2022 ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी एवं एनटीईपी कार्यक्रम की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीनमाल डा. दिनेश बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया।
बीसीएमओ डा. दिनेश बिश्नोई ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन मंे भीनमाल, सांचौर, रानीवाडा एवं बागोडा में संचालित निजी चिकित्सालय के चिकित्सक एवं प्रतिनिधियों के पीसीपीएनडीटी एवं एनटीईपी कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को पंचायत समिति सभागार भीनमाल में किया गया। जिसमें पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं एनटीईपी कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं मुखबीर योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यशाला में जिला पीसीपीएनटीडी समन्वयक शंकर सुथार ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की अवहेलना करने पर जुर्माना एवं सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी दी साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, बाल लिंगानुपात, ईम्पेक्ट सॉफटवेयर, मुखबीर योजना, शिकायत दर्ज करवाने हेतु टोल फ्री नम्बर 104, 108 एवं वाट्सअप 9799997795, जीपीएस ट्रैकिंग डिवाईस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने कार्यशाला में एनटीईपी कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियां व पीपीआईएस योजना के बारे में जानकारी देते हुए निजी चिकित्सालय में उपचारित समस्त टीबी रोगीयों को उपचार सेवाएं प्रदान कर निजी चिकित्सक व चिकित्सालय को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही निजी क्षेत्र में उपचारित टीबी रोगीयों की सम्पूर्ण सूचनाओं को निक्षय पोर्टल में अपडेट करने एवं टीबी रोगीयांे को टीबी आरोग्य साथी एप के बारे में जानकारी देते हुए लाभांवित करने संबधित जानकारी दी।
बैग ने प्रत्येक टीबी रोगीयों की युडीएसटी जांच एवं निक्षय पोषण योजना से रोगी को लाभंवित करने हेतु रोगी की बैंक की सूचना निक्षय पोर्टल पर शत प्रतिशत अपडेट करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर जिला आरकेएसके समन्वयक उगमसिंह, छगनलाल सुथार एवं निजी चिकित्सालय के चिकित्सक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें