शुद्व के लिये युद्व अभियान शिविर में 34 लाईसेंस एवं 181 रजिस्ट्रेशन किये जारी - JALORE NEWS
Camps-will-be-organized-here-from-March-15-to-30 |
3 लाख रुपए से अधिक का राजस्व हुआ प्राप्त - Received revenue of more than Rs 3 lakh
जालोर ( 12 मार्च 2022 ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत जिले में आयोजित किये गये शिविरों में 34 लाइसेंस एवं 181 रजिस्ट्रेशन जारी किये गये, जिसमे 3 लाख 67 हजार 400 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत खाद्य व्यापारियों को फूड लाईसेंस जारी करने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया गया था जिसमें विभाग द्वारा 34 लाइसेंस एवं 181 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी किये गये है, जिसमे लाइसेंस हेतु 2 लाख 82 हजार और रजिस्ट्रेशन हेतु 85 हजार 400 सहित कुल 3 लाख 67 हजार 400 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि जिले मे आयोजित शिविरों में 26 फरवरी को भीनमाल में 11 लाईसेंस और 26 रजिस्ट्रेशन, 27 फरवरी को रानीवाडा में 11 लाईसेंस और 82 रजिस्ट्रेशन, 28 फरवरी को जालोर में 5 रजिस्ट्रेशन और 2 मार्च को सांचौर में 12 लाईसेंस और 68 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी किये गये है।
15 से 30 मार्च तक यहां आयोजित होंगे शिविर -
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि आगामी 15 से 30 मार्च 2022 तक जिले में आहोर, सायला, बागोडा, जसवंतपुरा, चितलवाना, झाब, भाद्राजुन एवं करडा में शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जाना है। इन शिविरों में खाद्य व्यापारी नविन लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन के साथ साथ खाद्य सुरक्षा एवं मापदंड संबधित जानकारी भी दी जायेगी। इसलिये ज्यादा से ज्याद व्यापारिगण उक्त शिविर का लाभ उठायें।
जिन व्यापारियों का वार्षिक व्यवसाय 12 लाख से अधिक है वो लाइसेंस हेतु 2000 रुपए का आवेदन करे एव जिन व्यापारियों का वार्षिक व्यवसाय 12 लाख से कम है वो रजिस्ट्रेशन हेतु 100 रुपए का आवेदन कर सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें