देवासी समाज सेवा संस्थान जालोर की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
Meeting-of-Dewasi-Social-Service-Institute-Jalore-organized |
देवासी समाज सेवा संस्थान जालोर की बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मार्च 2022 ) जालौर शहर में देवासी समाप्त छात्रावास जालोर में अष्ठम वार्षिक उत्सव देवासी समाज सेवा संस्थान , जालोर व देवासी समाज ग्यारह पट्टी जालोर के तत्वाधान में श्री 1008 श्री पीर गंगानाथजी महाराज भैरनाथ भखाडा जालोर , श्री 1008 श्री रणछोड भारतीजी महाराज पिपलेश्वर मठ लेटा के सानिध्य | में पंचगणी , भामाशाह , गणमान्य समाज बन्धुओ युवा साथीयो एवं छात्रावास के विद्यार्थियों , कार्यकारिणी सदस्यों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री गंगानाथजी महाराज व रणछोड भारतीजी महाराज का ग्यारह पट्टी समाज के पंचो ने बहुमान किया गया संस्थान के सचिव चोपाराम आडवाडा सहसचिव भोलाराम मादलपुरा ने छात्रावास का वार्षिक आय - व्यय हिसाब पंच समाज के तक समक्ष प्रस्तुत किया गया । रतन देवासी राज ० सरकार व खेमराज देसाई अध्यक्ष रखारी समाज हरिद्वार डॉ . रवि देसाई पीसराम सरपंच भवरानी , लकमाराम सरपंच नोसरा , नवचयनित कर्मचारी विद्यार्थी यो आदि का समाज द्वारा बहुमान किया गया भोजन प्रसादी के लाभार्थी जुजाराम , जामताराम , राजनवाड़ी प्रेमाराम राठोडनगर का गंगानाथजी महाराज व पंचो द्वारा बहुमान किया गया ।
रतन देवी ने कहा कि कठिन मेहनत करने से सफलता मिलती है । मैं हर पल तन मन से आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा / समाज सेवा और 36 कौम की , सेवा करना मेरा धर्म है । खेमराज देसाई ने कहा कि जयपुर छात्रावास के लिए हर घर से चंदा देने की अपील की शिक्षा से ही समाज का विकास होता है ।
रणछोड भारती महाराज ने कहा कि माता पिता की सेवा , गुरू से शिक्षा प्राप्त करने से संस्कारों का निर्माण होता है । ईश्वर सिस्मरण से जीवन को सुख मिलता है । गंगानाथजी महाराज ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित किया जाये ताकि बालिकाऔं में अच्छे संस्कारों का निर्माण होगा ।
बच्चो को संस्कार शिक्षा दी जाये । नशा - नाश द्वार है । नशा नहीं करना चाहिए । इस कार्यक्रम में नींरगाराम पोषाणा , मांगीलाल बादनवाड़ी , रतना देवासी , भोगाजी मोकणी , लसाजी बालवाडा , जगाली मेडा , गजाजी जालोर भगाराम मेडा राजाराम मायलावास , जालारा सोफाडा छोगाराम गोल , सुजाराम रेवत भोपाराम देल प्रेमाराम देवावास प्रेमाराम रणछोड नगर हजारो समाज ने भाग लिया ।
अंत में ओबाराम को जालोर अध्याक्ष देवासी समाज सेवा संस्थान एवं छात्रावास जालोर ने समाजबन्धुओं का हार्दिक अभिनन्दन स्वागत एवं धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया । समाज के लिए समय सहयोग करने की सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें