जनता ने दिखाया 'डबल इंजन सरकार' पर भरोसा: सांवलाराम देवासी - JALORE NEWS
Public-has-shown-faith-in-Double-Engine-Government-Sanvlaram-Dewasi |
जातिवाद,परिवारवाद की राजनीति करने वालो का खात्मा हुआ, लोगो ने तुष्टिकरण को छोड़ राष्ट्रवाद को चुना : सांवलाराम देवासी - Those who do politics of casteism, familyism have ended, people have chosen nationalism instead of appeasement: Sanvlaram Dewasi
जालौर ( 10 मार्च 2022 ) भीनमाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा को मिल रही। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसको लेकर माघ चौक पर भव्य आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की गई।
प्रदेश पैनलिस्ट सांवलाराम देवासी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और विकास कार्यों पर मुहर बताया है। उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम की योजनाओं व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मेहनत व उनकी ईमानदारी से काम का नतीजा है।
प्रदेश पैनलिस्ट देवासी ने कहा उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है। सरकार बेहतर काम करती है। डबल इंजन की सरकार का रिजल्ट दिखता है। आज उत्तर प्रदेश में सारी अफवाहों के बाद विकास, विश्वास, विचार और तरक्की की जीत है। गुरुवार को चार राज्यों में भाजपा की जीत से उत्साहित सांवलाराम देवासी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें