चिकित्सा निदेशक डा रविप्रकाश शर्मा ने दो दिन में 66 प्रकरणों का किया निपटारा - JALORE NEWS
![]() |
66-cases-settled-in-two-days |
चिकित्सा निदेशक डा रविप्रकाश शर्मा ने दो दिन में 66 प्रकरणों का किया निपटारा - JALORE NEWS
जालोर ( 27 अप्रेल 2022 ) चिकित्साकर्मियों की सेवा संबंधित समस्याओं के 66 प्रकरणों का निस्तारण निदेशक डा रविप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों के सेवा संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के कारण चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत मिली है पहले प्रकरणों के निस्तारण के लिए चिकित्साकर्मियों को स्वयं प्रकरण लेकर निदेशालय जाना पड़ता था।
उन्होंने बताया की राज्य स्तर से डा रविप्रकाश शर्मा निदेशक एड्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान द्वारा प्रोबेशन पूर्ण होने पर नियमित वेतनमान के 3 प्रकरण, प्रोबेशन के दौरान अवकाश के 2 प्रकरण, सेवा निवृत्ति से संबंधित 1 प्रकरण एवं 9, 18 और 27 एसीपी के 60 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही जिले के बकाया 52 प्रकरणों को निदेशालय स्तर से निस्तारण करवाने हेतु भिजवाया गया है।
लंबित प्रकरणों के निस्तारण में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दामोदर मीणा, हेमेंद्र व्यास, लेखाधिकारी प्रथम भेरूमल जैन, मोहनलालजी, वीरेंद्र पाल सिंह का सहयोग रहा।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें