जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर नंबर जारी किया - JALORE NEWS
![]() |
Number-issued-regarding-the-problem-of-power-supply-in-the-district |
जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर नंबर जारी किया - JALORE NEWS
जालोर ( 27 अप्रेल 2022 ) जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , वृत जालोर अधीक्षण अभियंता ( पवस ) एन.के. जोशी के बताया कि राज्य में भीषण गर्मी के बीच विद्युत की मॉग बढ़ जाने एवं विद्युत उत्पादन में कमी आने के कारण विद्युत की मॉग और आपूर्ति में अन्तर आ गया है ।
विद्युत की मॉग को पूरा करने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास द्रुत गति से जारी है तथा कुछ ही दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी । ऐसे हालात में भी अस्पताल , ऑक्सीजन सेन्टर , पेयजल आपूर्ति इत्यादि आवश्यक सेवाओं में निर्बाध बिजली आपूर्ति जरूरी है । इन्हीं जरूरतों को देखते हुये कुछ समय के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लोड शेडिंग के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की विद्युत कटौति की जा रही है ।
इसी तरह नगरपालिका क्षेत्रों ( जिला मुख्यालय को छोडकर ) भीनमाल एवं सांचोर में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक एक घंटा प्रतिदिन विद्युत कटौती की जा रही है । उपभोक्तागण विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत / समस्या को सम्बन्धित क्षेत्र के निम्नलिखित सम्पर्क नम्बरों पर अपनी शिकायत / समस्या दर्ज करवा सकते है।
सम्पर्क करवें नंबर
( 1 ) टोल फ्री नम्बर 18001806045,
( 2 ) वृत स्तरीय नियंत्रण कक्ष - सम्पूर्ण जिला 02973- 222535
( 3 ) जालोर 7849905820
( 4 ) सायला - 7849905821
( 5 ) रानीवाडा - 7849905857
( 6 ) भीनमाल - 7849905846 , 7849905847
( 7 ) सांचोर - 7849905848 , 7849925849 पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें