Jalore News
अधिवक्ता गणों ने भारतीय नव वर्ष पर मां भारती के चरणो में किए पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
![]() |
Advocates-offered-flowers-at-the-feet-of-Mother-Bharati-on-the-Indian-New-Year |
अधिवक्ता गणों ने भारतीय नव वर्ष पर मां भारती के चरणो में किए पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
जालोर ( 6 अप्रेल 2022 ) आज जालौर शहर में अधिवक्ता गणों ने अधिवक्ता चेंबर की गैलरी में भारतीय हिंदू नव वर्ष पर भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने भारतीय हिंदू नव वर्ष के महत्व व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे।
अधिवक्ता अमिताभ सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अधिवक्ताओं का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बसंत गहलोत चुनीलाल राजपुरोहित मोहन सिंह राणावत ललित खत्री केशव व्यास सुरेश सोलंकी मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित तेजसिंह बालावत ओम प्रकाश निंबाराम प्रकाश खत्री चेनाराम चौधरी दुदाराम प्रवीण कुमार भासा सहित कहीं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें