गौ शाला को भुमि दान देने पर भामाशाह परिवार का हुआ भव्य स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Bhamashah-family-got-a-grand-welcome-for-donating-land-to-Gaushala |
गौ शाला को भुमि दान देने पर भामाशाह परिवार का हुआ भव्य स्वागत - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालोर ( 28 अप्रेल 2022 ) मोदरान निकटवर्ती गांव धानसा मे कोजसिंह पुत्र स्व श्री फतेह सिंह राठौड़ निवासी धानसा ने गुरुवार को श्री जलंधरनाथजी गौ सेवा समिति को स्वेच्छा से अपनी खातेदारी भुमि में से छः बिघा भुमि भेट किया गया है। जिसको लेकर समस्त धानसा के छत्तीस कॉम के गांव वासीयों व श्री जलंधरनाथजी गौ सेवा समिति धानसा द्वारा भामाशाह परिवार कोजसिंह पुत्र फतेह सिंह व जितेंद्रसिंह ,जगमालसिंह पुत्र कोजसिंह राठौड़ परिवार का हार्दिक आभार वक्त कर भव्य स्वागत करते हुए कहा कि भामाशाह परिवार को गौ माता दिन दुगना व रात चौगुना सुख सम्पत्ति प्रदान करें , ऐसी शुभकामनाओ के साथ गौ माता से प्रार्थना करते हैं।
श्री जलंधरनाथजी गौ सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा भामाशाह परिवार का साफा, श्रीफल, सॉल व माला पहनाकर बहुमान किया गया । इस सम्मान समारोह में धानसा ग्राम पंचायत के उप सरपंच लालसिंह राठौड़ , मालमसिंह राठौड़, नथमल जैन,रमेश भट्ट, भारताराम देवासी ,पप्पु सिंह राठौड़, छगनाराम माली व अन्य कई ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें