जिले में बीजेपी जिला संयोजक और संयोजक की कार्यकारिणी का विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष पुनिया की सहमति से नियुक्ति - JALORE NEWS
![]() |
Expansion-of-the-executive-committee-of-BJP-District-Convenor-and-Convenor-in-the-district |
जिले में बीजेपी जिला संयोजक और संयोजक की कार्यकारिणी का विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष पुनिया की सहमति से नियुक्ति - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अप्रेल 2022 ) जालोर में बीजेपी ने कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल और जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा की सहमति से प्रकोष्ठों के जिला संयोजक और सह-संयोजकों को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर केशव व्यास एवं सह-संयोजक के पद पर जोधाराम देवासी को नियुक्त किया गया है। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में मोहन कुमावत एवं सह-संयोजक कैलाशपुरी एवं अनुराधा कंवर को बनाया गया हैं। सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक के पद पर राजवीर सिंह, सह- संयोजक के पद पर देवीसिंह बागौड़ा, महिला संयोजक के पद पर राजू सांखला को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा पशुपालक प्रकोष्ठ के संयोजक रगाराम देवासी, सह-संयोजक आंबाराम देवासी एवं महिला सह-संयोजक शांता देवी देवासी को बनाया गया हैं। सैनिक प्रकोष्ठ में लादूराम पंवार को जिला संयोजक, सुजानाराम को सह-संयोजक और मनोहरजी मांजू को महिला संयोजक बनाया गया है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर डॉ. भूपेन्द्र चौधरी, सह-संयोजक पद पर डॉ. घनश्याम वैष्णव और महिला संयोजक के पद पर विमला बिश्नोई को नियुक्त किया गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरी निष्ठा के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें