माजीसा मंदिर में दान पात्र से 1.50 लाख रुपए चुराए:मूर्तियों के सोने-चांदी के जेवरात भी पार, चोरी की घटना CCTV में कैद - JALORE NEWS
Rs-1.50-lakh-stolen-from-donation-box-in-Majisa-temple |
माजीसा मंदिर में दान पात्र से 1.50 लाख रुपए चुराए:मूर्तियों के सोने-चांदी के जेवरात भी पार, चोरी की घटना CCTV में कैद - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2022 ) जालोर शहर में सुंदेलाव तालाब पर स्थित ऐतिहासिक माजीसा मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर मंदिर से 1.50 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गए। मंदिर ट्रस्ट की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
माजीसा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ ने बताया कि चोरों ने दो दान पात्र तोड़कर उनमें रखे करीब 1.50 लाख रुपए और मूर्ति के ऊपर चढ़ाए गए सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। मंदिर में की गई चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के वक्त पुलिस टीम 100 फीट की दूरी पर गश्त कर रही थी। लोगों को चोरी की वारदात का पता उस समय चला जब वे पूजा-अर्चना के लिए सुबह मंदिर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। वहीं मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बाद श्रद्दालुओं में गुस्सा है। लोगों ने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें