पुलिस ने 24 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त:अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में रहे कामयाब - JALORE NEWS
![]() |
Police-confiscated-24-kg-of-doda-poppy |
पुलिस ने 24 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त:अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में रहे कामयाब - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2022 ) जालोर की झाब थाना पुलिस ने 24 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
झाब थाना प्रभारी अनु चौधरी ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी के खिलाफ अभियान चलाया गया है। पुलिस ने एएसपी दशरथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खिरोडी सरहद में सुरेश कुमार पुत्र जगमाला राम जाति विश्नोई निवासी खिरोडी के खेत में दबिश दी। इस दौरान वहां अवैध डोडा-पोस्त सप्लायर सोहन पुत्र विरमाराम जाति विश्नोई निवासी भाटीप भी मौजूद था लेकिन वह मौके से भाग निकला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी सुरेश कुमार और उसकी मां कैली देवी भी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग निकले।पुलिस ने मौके से 24 किलो डोडा-पोस्त जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें