जालोर शक्ति संगठन की मेहनत रंग लाई, नून व सांथू के बीच गड्डो में तब्दील सड़कमार्ग का होगा नवीनीकरण - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Shakti-Sangathan-s-hard-work-paid-off |
जालोर शक्ति संगठन की मेहनत रंग लाई, नून व सांथू के बीच गड्डो में तब्दील सड़कमार्ग का होगा नवीनीकरण - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अप्रेल 2022 ) जालोर पंचायत सीमित क्षेत्र के नून व सांथू के बीच पिछले कई वर्षों से गड्डो में तब्दील व बदहाल पड़े सड़क को लेकर ग्रामीणों सहित जालोर शक्ति संगठन ने कई बार नेताओ व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपे थे लेकिन अब कई वर्षों से नून व सांथू के बीच बदहाल पड़े सड़क नवीनीकरण के लिए जालोर शक्ति संगठन की मेहनत रंग लाई ,
आपको बता दे कि जालोर पंचायत सीमित प्रधान श्री नारायण सिंह राजपुरोहित के गृह निवास पर जालोर शक्ति संगठन के अध्यक्ष गोपालसिंह मोक व कांतिलाल गजाणी ने एक बार फिर नून व सांथू के बीच बदहाल सड़क के नवीनीकरण की चर्चा की जिसमें जालोर प्रधान ने अच्छी खबर बताते हुए कहा कि नून से सांथू के बीच तीन किलोमीटर सड़क नवीनीकरण की स्वीकृति जारी हो चुकी है और अगले एक महीने में काम शुरू करवा दिया जाएगा , जिससे आसपास के गांवों सहित नून व सांथू की जनता को राहत मिलेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें