शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त - JALORE NEWS
![]() |
Area-and-Zonal-Magistrate-appointed-to-maintain-peace-and-law-and-order |
शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मई 2022 ) जिले में पंचातयीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के तहत 7 मई को सांचौर पं.स. की अरणाय ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 7 व जसवंतपुरा पं.स. की जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 12 में तथा 10 मई को बागोड़ा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया तथा जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ,
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि अरणाय ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 के लिए रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल को एरिया मजिस्ट्रेट व सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वही जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 12 के लिए जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौहान को एरिया मजिस्ट्रेट व जसवंतपुरा तहसीलदार मोहनलाल को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
इसी प्रकार बागोड़ा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई को एरिया मजिस्ट्रेट तथा बागोड़ा तहसीलदार नानगाराम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्हांने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए मतदान दलों की रवानगी 6 मई को एवं उप सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान दल की रवानगी 7 मई को जिला मुख्यालय से प्रातः 10 बजे की जायेगी वे अपने संबंधित क्षेत्र के मतदान दलों के संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचने संबंधी रिपोर्ट तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को आवश्यक रूप से देंगे। नियंत्रण के कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 है। मतदान 7 मई के प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। ऐरिया व जोनल मजिस्ट्रेट 6 से 8 मई तक चुनाव समाप्ति तक अपने आवंटित वाहन से क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहेंगे। वार्ड पंच के परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् मतदान दलों को मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्हांने बताया कि बागोड़ा पंचायत समिति में सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान दलों की रवानगी 9 मई को जिला मुख्यालय से की जायेगी। संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट 9 मई को मतदान दलों के लिए आयोजित अंतिम प्रशिक्षण प्रयोजन जिला परिषद सभा भवन में उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण के तुरन्त पश्चात् अपने क्षेत्र में मतदान दलों के साथ गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपने क्षेत्र के मतदान दलों के संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की रिपोर्ट तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को आवश्यक रूप से देंगे। मतदान तिथि 10 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था तथा मतदान प्रतिशत की सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें