पर्स व डेढ तोले सोने की मुरकी लौटने पर एक हजार रूपये धनराशि से पुरूस्कृत किया - JALORE NEWS
Awarded-with-an-amount-of-one-thousand-rupees |
पर्स व डेढ तोले सोने की मुरकी लौटने पर एक हजार रूपये धनराशि से पुरूस्कृत किया - JALORE NEWS
जालौर ( 17 मई 2022 ) दिनांक 10.05.2022 को कस्बा सांचोर में चार रास्ते पर बुधाराम कानि 0972 यातायात शाखा सांचोर द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान राहगीर का पर्स व डेढ तोले सोने की मुरकी मिलने पर कानि 0 द्वारा इसके मालिक का पता लगाया गया तो उक्त माल का मालिक राहगीर हमियाराम पुत्र मालाराम देवासी निवासी बालवाडा होना पाया गया , जिस पर हमियाराम को पुलिस चौकी सांचोर में बुला कर उसके दस्तावेजों की जांच कर वास्तविक मालिक होने का पता चलने पर जालोर पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रलाव के नेतृत्व में और उपस्थित व्यक्तियों के सामने उक्त माल उसे सुपुर्द किया तथा कानि 0 ने अपनी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया , जो कानि ० का उक्त कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है ।
अतः आईन्दा हौसला अफजाई हेतु उपरोक्त सराहनीय कार्य के उपलक्ष में बुधाराम कानि 0972 को प्रशंसा पत्र मय 1000 / - रूपये नकद धनराशि से पुरूस्कृत किया जाता है ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें