पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता-कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
District-Tourism-Development-Committee-meeting-concluded |
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न - District Tourism Development Committee meeting concluded
जालोर ( 17 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है जिससे रोजगार सृजन के साथ जिले को विशेष पहचान मिल सके।
वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक से जुड़े। बैठक में जिले में पर्यटन विकास को लेकर उपखण्ड अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये जिनमें जिला कलक्टर ने जिले में ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय उत्पादों की पहचान करने, हस्तशिल्प कलाकारों के साथ ही अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में प्रयास करने की बात कही।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले में 2 पर्यटन स्थलों के चिन्हीकरण को लेकर बजट घोषणा में सुन्देलाव तालाब एवं नगर परकोटे के प्राचीन दरवाजों व भाद्राजून की छतरियां का प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। उन्होंने जिले में उपखण्ड स्तर पर भी पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित करने एवं स्थानीय विरासतों को प्रकाश में लाने के प्रयासों को जरूरी बताया। जिला कलक्टर द्वारा जालोर, सांचौर व भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र स्थित नवीन पर्यटन स्थलों के चिन्हीकरण व विकास के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही बावड़ियों के रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण एवं विकास पर ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने बजट घोषणा के तहत एस्ट्रोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टेलिस्कोप स्थापित करने की योजना को विद्यार्थियों एवं आमजन में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने में सहायक होने की बात कही। जालोर दुर्ग के विकास व संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पर्यटन स्थलों के सोशल मीडिया के साथ-साथ होर्डिंग्स व साइनबोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उन्होंने जिले के स्थानीय उत्पादों यथा-बड़गांव की जूती, लेटा के खेसले एवं हरजी में निर्मित माटी के घोड़ों के जीआई टेगिंग के लिए पर्यटन विकास के अधिकारियों को उद्योग विभाग से समन्वय कर प्रयास करने के निर्देश दिए जिससे जिले के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले साथ ही इसका लाभ स्थानीय हस्त शिल्पकारों व बुनकरों को मिल सके।
जिला कलक्टर ने भीनमाल स्थित पैनोरमा को महाकवि माघ एवं गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त की जीवन को प्रदर्शित करते हुए लाईट एवं साउण्ड शो के माध्यम से नवीन पर्यटन स्थल के रूप में और अधिक विकसित करने की बात कही। इसी प्रकार वॉल पेन्टिंग के माध्यम से जिलेभर में आकर्षक रंगों से विरासत एवं संस्कृति के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पर्यटक स्वागत केन्द्र आबू पर्वत की सहायक निदेशक सुमिता मीना, उपखण्ड अधिकारी दिनेश धाकड, पर्यटन विकास समिति के मनोनी सदस्य लक्ष्मण सांखला़ समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें