प्रि काउंसलिंग में पांच सालों से जुदा भाई हुए एक - JALORE NEWS
![]() |
Brother-separated-for-five-years-in-pre-counselling |
प्रि काउंसलिंग में पांच सालों से जुदा भाई हुए एक - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2022 ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को प्रतिदिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में पक्षकारान को राजीनामे के जरिये मामले का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को प्रि काउंसलिंग के दौरान जिला मुख्यालय पर एसीजेएम संख्या 1 में लंबित फौजदारी प्रकरण में प्रि काउंसलिंग करवाई गई,
इस मामले के कारण दोनों भाइयों के बीच बालचाल बंद थी जो कि प्रि काउसंलिग में समझाइश के दौरान दोनों भाई राजीनामे के लिए राजी हो गये। इस प्रकार करीब पांच साल से जुदा दोनों भाई एक हो गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि प्रि काउंसलिंग में विभिन्न बैंकों, वित्तिय संस्थाओं से संबंधित न्यायालयों में लंबित एवं प्रि लिटिगेशन के मामलों में पक्षकारान से समझाइश की जा रही है। प्रि काउंसलिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर तनसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 जालोर श्रीमती चारण आशा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 जालोर डॉ सरोज सींवर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर सुश्री हर्षिता राठौड की ओर से प्रकरणों में प्रि काउंसलिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा न्यायालयों में लंबित मामलों में भी पक्षकारान के साथ लगातार समझौता वार्ता कर पक्षकारान को प्रकरणों में राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि बुधवार को न्यायालयों के अन्य लंबित प्रकरणों में भी प्रि काउसंलिंग की गई। प्रकरणों में 13 मई तक प्रि काउसंलिग की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें