कलक्टर ने सायला उपखण्ड अधिकारी व उप कोषाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Collector-inspected-Sayla-Sub-Divisional-Officer-and-Deputy-Treasurer-s-office |
कलक्टर ने सायला उपखण्ड अधिकारी व उप कोषाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने शुक्रवार को सायला उपखण्ड अधिकारी एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय पहुंच औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय व उप कोषाधिकारी कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन कर रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति देख विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे उपखण्ड क्षेत्र का विजिट कर क्षेत्र की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
कलक्टर ने बिशनगढ़ में फॉलोअप कैंप का किया निरीक्षण
कार्यालयों के निरीक्षण के उपरांत जिला कलक्टर ने बिशनगढ़ में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021 के संबंध में आयोजित फॉलोअप शिविर में पहुंचे जहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिये।
कलक्टर ने प्रत्येक विभागीय हैल्पडेस्क पर पहुंचकर संपादित होने वाले कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। फॉलोअप शिविर में जिला कलक्टर द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ग्रामीणों को बीमा पॉलिसी तथा आपसी समझाईश के बंटवाडा पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने जनकल्याणाकरी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया है ।
इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द धाकड़, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, कोषाधिकारी हमीराराम मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें