कानून व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासन समन्वय के साथ कार्य करें-कलक्टर - JALORE NEWS
Law-and-order-meeting-concluded |
कानून व्यवस्था को लेकर बैठक सम्पन्न - Law and order meeting concluded
जालोर ( 20 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। जिला कलक्टर ने जनता में विश्वास पैदा करने की भावना के साथ अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी रैली एवं जुलस का आयोजन निर्धारित रूट व पूर्वानुमति के साथ ही किया जावें साथ ही रैली एवं कार्यक्रम की विडियोग्राफी की जावें।
उन्होंने उक्त निर्देश जिले में कानून व्यव्स्था को लेकर उपखण्ड स्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सोमवार को उपखण्ड स्तर पर होने वाली साप्ताहिक बैठक एवं जनसुनवाई के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्घन अग्रवाला ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी सुनिश्चित करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर समय-समय पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी सामूहिक रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें जिससे जनता में विश्वास कायम हो सके। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय के साथ आवश्यकता होने पर समन एवं पाबंद की कार्यवाही त्वरित गति से करने की बात कही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने अपने-अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उनको चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि अनुसंधान एवं कानून व्यवस्था के लिए साक्ष्य में इसका उपयोग हो सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बाहरी व्यक्तियो की आवाजाही पर विशेष नजर रखते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं आवें इसकी भी प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात करते हुए प्रिवेंशन एक्ट के तहत पाबंद करने के भी निर्देश दिए।
उक्त बैठक के पश्चात् जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की समीक्षा, पेयजल संबंधी परिवादों का त्वरित निस्तारण, समर कंटीजेंसी प्लान की क्रियान्विति, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की तैयारी एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले के विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, थानाधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें