फॉलोअप शिविर में विधवा कमला बैन के पति का नाम म्यूटेशन में हुआ सही दर्ज - JALORE NEWS
Widow-Kamala-Bain-s-husband-s-name-was-correctly-recorded-in-the-mutation-in-the-follow-up-camp |
फॉलोअप शिविर में विधवा कमला बैन के पति का नाम म्यूटेशन में हुआ सही दर्ज - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के संबंध में बिशनगढ़ में आयोजित फॉलोअप शिविर में अपने पति कपूराराम का नाम म्यूटेशन में सही दर्ज होने पर विधवा कमला बैन के चेहरे पर खुशी छा गई।
फॉलोअप शिविर के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र धाकड के समक्ष उपस्थित होकर पहाड़पुरा निवासी कमला बैन ने अपनी समस्या बताते हुए
कहा कि मेरे पति की मृत्यु के उपरान्त जब म्यूटेशन खुलवाने के लिए आवेदन किया तो जमाबंदी में पति का नाम फुफाराम दर्ज था जिससे म्यूटेशन खुलने में समस्या आ रही थी इसके लिए कई बार प्रयास किये किन्तु म्यूटेशन दर्ज नहीं हो पाया। इस समस्या को जानकर उपखण्ड अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए इस संबंध में भूबन्ध से पूर्व व बाद का राजस्व रेकॉर्ड मंगवाकर अवलोकनपरान्त तहसीलदार को प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक व तहसीलदार की रिपोर्ट प्राप्त होते हुए शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र धाकडने जमाबन्दी में फुफाराम के स्थान पर कपूराराम नाम दर्ज करवाकर शुद्धि पत्र आदेश जारी कर प्रति कमला बैन को सौंपी गई जिससे म्यूटेशन खुल सका।
विधवा महिला कमला ने पति का नाम म्यूटेशन पर सही दर्ज होने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप कैंप की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें