’’बिल्डिंग दी नेशन ब्रिक बाय ब्रिक’’ अभियान को लेकर बैठक आयोजित - JALORE NEWS
Meeting-organized-regarding-Building-the-Nation-Brick-by-Brick-campaign |
’’बिल्डिंग दी नेशन ब्रिक बाय ब्रिक’’ अभियान को लेकर बैठक आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मीणा ने राज्य प्राधिकरण द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान की पालना में शुक्रवार को बिल्डिंग दी नेशन ब्रिक बाय ब्रिक अभियान को लेकर श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मानव तस्करी यूनिट व स्वयं सेवी संस्थानों की बैठक लेकर अभियान के क्रियान्वयन को लेकर सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किये जाने हैं साथ ही ईंट भट्टां, स्टोन फैक्ट्री, क्रेशर, मनरेगा आदि स्थानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जानी है। इसके अलावा श्रमिक कार्य, भामाशाह कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड भी बनाने की कार्यवाही की जानी है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सकारात्मक सोच रखते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जावें। इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि, श्रम विभाग के अधिकारी हरी प्रसाद, मानव तस्करी यूनिट से सरिता, चाइल्ड लाइन सेवा 1098 से कांतिलाल आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने शुक्रवार को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाजया लिया। उन्होंने विधि से संघर्षरत किशोरों से वार्तालाप की एवं यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि विधि से संघर्षरत किशोरों, शिशुओं आदि को नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावें, सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखे।
उन्होंने कहा कि भोजन गुणवत्ता युक्त उपलब्ध करवाया जावें। इसी प्रकार नर्मदा कॉलोनी स्थित वात्सल्य चाइल्ड केयर होम का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि बालकों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे। उन्होंने उपस्थित बालकों से भी वार्तालाप की ओर यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें