प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
Applications-invited-for-loan-under-Prime-Minister-s-Employment-Generation-Program |
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को नया व्यापार, सेवा व उद्योग उद्यम स्थापना के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऋण के इच्छुक अभ्यर्थी खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवीआइसीऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस योजना में पात्रता रखने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक की परियोजना के लिए अभ्यर्थी का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व श्रमिक एवं महिला अभ्यर्थियों को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक तथा सामान्य श्रेणी के लिए 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी देय है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनसंख्या का प्रमाण पत्र, ई.डी.पी. ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र आदि एवं स्कोर कार्ड के अनुसार आवेदन पत्र के साथ अपलोड करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालोर से सम्पर्क कर सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें