चोरी की बढती वारदातों के खुलासा करने को लेकर ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-to-disclose-the-increasing-incidents-of-theft |
चोरी की बढती वारदातों के खुलासा करने को लेकर ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में चोरी की वारदात दिन - ओ - दिनों बढ़ती जा रही हैं । वहीं धुम्बडी , लकडी , मोरसीन , तिलोरा , नरसाना ,निम्बू , भालनी सहित आस - पास के क्षैत्र में पिछले एक महिने में करीब दर्जनों जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है । लेकिन पुलिस अभी तक एक भी मामले में खुलासा नहीं कर पाई है । जिसको लेकर आमजनता पुलिस परेशान और डर दिखाई दे रहा है ।
वहीं नरींगाराम पुत्र सकाराम उम्र ( 60 वर्ष जाति माली निवासी भालनी तहसील बागोडा ने जिला कलक्टर निशांत जैन और हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा कर बताया कि कि मेरे भाई स्वर्गीय सालुराम का खेत व ढाणी मेरे खेत के पास आई हुई है । जहां मेरे भाई की पत्नी पवनी देवी अकेली रहती है । उनके पुत्र बाहर देशावर में रहते है ।
दिनांक 03 05 2022 हमारे परिवार में शादी होने से पवनी देवी व हम सभी शादी में गए हुए थे कि शाम को जब हम घर आये तो मेरे भाई के घर का ताला तोड़ा हुआ था । घर में रखे एक लाख चालीस हजार रूपये व 20 तोला चांदी की पायल घायब थी । मेरे भाई के घर का निर्माण कार्य चल रहा था , ऐसे में निर्माण सामग्री लाने हेतु घर में एक लाख चालीस हजार रूपये रखे थे व पेटी में रखी चांदी की पायल को अज्ञात चोर चुराकर ले गए । इस चोरी की घटना की जानकारी संबंधित पुलिस थाना बागोड़ा को शाम को ही दे दी थी . पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया था ।
लेकिन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया , जिस पर हमने 100 नंबर व 112 नंबर पर शिकायत करने पर एसपी साहब जालोर व डीएसपी साहब भीनमाल के कहने पर तब जाकर बागोडा पुलिस ने करीब 13 दिन बाद यानी 15.05.2022 को चोरी का मुकदमा दर्ज किया पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज करने में देरी करना शचय पैदा करता है , व पुलिस की कार्यशैली पर सवालीया निचान लग रहा है ।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले एक महिने में करीब दर्जनों जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है , लेकिन पुलिस अभी तक एक भी मामले में खुलासा नहीं कर पाई है । कुछ दिनों पूर्व बागोड़ा पुलिस थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर रात्री के समय दुकान के बाहर रखा सामान चोरी हो गया था , जिसकी वारदात बकायदा सीसीटीवी में कैद हुई थी , लेकिन पुलिस अभी तक चोर को नहीं पकड़ा है जबकि बकायदा सीसीटीवी कैमरे में उक्त व्यक्ति की पहचान हो चुकी है लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं करती है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें