जिला कलक्टर निशांत जैन ने कांस्टेबल परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के आवागमन व्यवस्था के संबंध में दिए निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-Nishant-Jain-gave-instructions-regarding-the-movement-of-candidates-for-constable-examination |
जिला कलक्टर निशांत जैन ने कांस्टेबल परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के आवागमन व्यवस्था के संबंध में दिए निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 के लिए जिलेभर से परीक्षार्थी राज्य भर में आवंटित किये गये परीक्षा केन्द्रों पहुँचेंगे इसके लिए परिवहन विभाग एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर डिपो आपस में समन्वय कर परीक्षार्थियों को यथासमय गंतव्य तक पहुँचाना सुनिश्चित करें वही परीक्षा के पश्चात् पुनः जिले के परीक्षार्थियों को वापसी में जिले में विभिन्न स्थानों की व्यवस्था करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के परीक्षार्थियों के लिए बस स्टेण्ड जालोर, सांचौर, भीनमाल व रानीवाडा समेत प्रमुख बस स्टॉप से बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल जिले के सभी आवागमन वाले स्थलों पर तैनात रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस स्टॉप हेल्प डेस्क सुविधा रहे साथ ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी परीक्षा को लेकर अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में प्रभारी रहेंगे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुरूप बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात कही। समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले में निरोगी लाडली अभियान एवं स्कूटी सिखाओ-आत्मविश्वास बढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। जिला कलक्टर द्वारा इन नवाचारों को लेकर पूर्व में हुए स्कूटी प्रशिक्षण कैम्प पर जानकारी लेते हुए और अधिक महिलाओं को इससे लाभांवित करने की बात कही। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के लाभार्थियों को जारी हुए लर्निंग लाईसेंस की जानकारी देते हुए आगामी स्कूटी प्रशिक्षण कैम्प के आयोजन पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर परिवहन अधिकारी नाथूसिंह, रोडवेज के खेतसिंह राठौड सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें