कक्षा 5 व 8 के वंचित विद्यार्थियों के सत्रांक 15 मई तक फीडिंग किये जा सकेंगे - JALORE NEWS
![]() |
Feeding-can-be-done-till-May-15-for-the-deprived-students-of-class-5-and-8 |
कक्षा 5 व 8 के वंचित विद्यार्थियों के सत्रांक 15 मई तक फीडिंग किये जा सकेंगे - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2022 ) जिले में कक्षा-5 व कक्षा-8 के सत्रांक फीडिंग से वंचित विद्यार्थियों के सत्रांक 15 मई, 2022 तक शाला दर्पण पोर्टल पर फीडिंग किये जा सकेंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर के प्रधानाचार्य ने बताया कि वीसी में पंजीयक द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कक्षा-5 व कक्षा-8 के सत्रांक फीडिंग से वंचित विद्यार्थियों के लिए सत्रांक फीडिंग का तृतीय व अंतिम अवसर देते हुए 15 मई, 2022 तक शाला दर्पण पोर्टल पर सत्रांक फीडिंग किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा-5 में 9 हजार से अधिक एवं कक्षा-8 में डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों के कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा व कार्यानुभव के सत्रांक फील्ड नहीं किये है जबकि कक्षा-5 व कक्षा-8 में कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा व कार्यानुभव के सत्रांक भी फीड करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सत्रांक फीडिंग के लिए समस्त राजकीय व गैर सरकारी विद्यालय शाला दर्पण के होम पेज पर कक्षा-8 बोर्ड टैब में स्कूल एवं एग्जाम सेंटर लॉगिन पर स्कूल आईडी व पासवर्ड से लॉगिन पर फीड किये जा सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें