जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
District-execution-committee-meeting-concluded |
जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मई 2022 ) शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र में नामांकन वृद्धि के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक करते हुए नामांकन के निर्धारित लक्ष्य को अर्जित किय जावें।
उन्होंने कहा कि बिना वि़द्युत कनेक्शन वाले विद्यालयों तथा हाईटेंशन विद्युत लाईन गुजरने वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि विद्यालयों से हाईटेंशन लाईन को हटाया जा सकें साथ ही विद्युत रहित विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने जिले में खेल मैदान विहिन विद्यालयों को भूमि आवंटन किये जाने की प्रक्रिया करने, मिड-डे-मील के तहत गुणवत्ता भोजन उपलब्ध करवाने, छात्रवृति एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर से पात्र विद्यार्थियों को लाभांवित करने, इन्दिरा प्रियदर्शिनी एवं गार्गी पुरूस्कार देने सहित शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय के भौतिक संसाधन को और अधिक सुदृढ़ करने की बात कही। उन्होंने शाला सम्बल प्रगति रिपोर्ट, जिला रैकिंग में सुधार व पट्टा विहीन विद्यालयों में पट्टा जारी करने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टीमाराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिम श्रीराम गोदारा, रमसा के एडीपीसी चन्द्रकान्त रामावत, शिक्षक संघ प्रतिनिधि दलपतसिंह आर्य, महादेवाराम देवासी, केसाराम मेहरा सहित जिले के सीबीईईओ, आरपी एवं रमसा के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें