गहलोत का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी - JALORE NEWS
![]() |
Gehlot-s-big-decision |
गहलोत का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी - JALORE NEWS
जयपुर ( 31 मई 2022 ) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब 31 मई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 7 मई 2022 की थी. लेकिन अब एक बार फिर पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ाया गया है.
इस बारे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एवं परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें