अभियान के दौरान कार्यवाही कर अवैध शराब बेचान करने पर अभियोग किये पंजीकृत - JALORE NEWS
Registered-charges-for-selling-illegal-liquor-by-taking-action-during-the-campaign |
अभियान के दौरान कार्यवाही कर अवैध शराब बेचान करने पर अभियोग किये पंजीकृत - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मई 2022 ) जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे नियमित अभियान के दौरान जरिये मिली सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के निर्देशन में जिले में पड़त चल रही मदिरा दुकानों के क्षेत्र में अवैध शराब के बेचान करने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में अभियुक्त चतराराम के विरुद्व आबकारी थाना सांचौर में व वणाराम के विरुद्ध आबकारी वृत्त भीनमाल में अभियोग पंजीकृत किये गए।
उक्त कार्यवाही के दौरान प्रहराधिकारी आबकारी थाना सांचौर नें 46 पव्वे सादा देशी मदिरा के बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई व आबकारी निरीक्षक वृत्त भीनमाल ने 30 पव्वे सादा देशी शराब के बरामद कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, भीनमाल के आबकारी निरीक्षक रविन्द्रप्रतापसिंह, आबकारी थाना सांचौर के प्रहराधिकारी भगवानसिंह, जमादार चिमनाराम, सिपाही छगनाराम, नरपत सिंह एवं गार्ड प्रथम सवाराम मय आबकारी जाप्ता भीनमाल, सांचौर शामिल रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें