सियाणा शुभम् शिक्षा मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सियाणा मे हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह - JALORE NEWS
![]() |
Pratibha-Samman-ceremony-held-in-Siana-Shubham-Shiksha-Mandir-Secondary-School-Siana |
सियाणा शुभम् शिक्षा मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सियाणा मे हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह - JALORE NEWS
सवादंता - सुरेशकुमार दादालिया
सिरोही ( 8 मई 2022 ) 7 मई 2022 शनिवार को शुभम् शिक्षा मन्दिर सियाणा हर्षोउल्लास से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सियाणा ठाकुर साहब प्रदीप सिंह चौहान संरक्षक शुभम शिक्षण संस्थान सियाणा की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में वीरेंद्र कुमार मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल परिहार जिला शिक्षा अधिकारी जालोर,तथा रमेशकुमार जैन, विघालय सचिव पीराराम चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा
शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया बालक-बालिकाओं बेहतरीन रंगारंग नत्य कार्यक्रम किए तथा कार्यक्रम मे मंच का संचालन शान्तिलाल भट्ट के द्वारा किया गया
संस्थान के गौरवपूर्ण 15 वर्ष पूर्ण की यादगार में श्रीमती स्व. सटीबाई धर्मपत्नी स्व. सरेमलजी सोलंकी की पुण्य- स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस मौके पर जैन सुरेशकुमार, महेन्द्रकुमार,कैलाशचंद तथा ग्रामीण मौजूद रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें