अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन द्वारा दो लाख परिंडे लगाकर मिशन अभियान जारी - JALORE NEWS
Mission-campaign-continues-by-putting-two-lakh-birds-by-All-India-Manav-Seva-Morcha-Organization |
अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन द्वारा दो लाख परिंडे लगाकर मिशन अभियान जारी - JALORE NEWS
नागौर ( 8 मई 2022 ) अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन द्वारा दो माह पहले आयोजित हुआ दो लाख परिंडे लगाकर मिशन महा गवरी कंवर भागीरथी परिंडे लगाओ अभियान राजस्थान प्रदेश सहित देश भर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान अब तक गुजरात राजस्थान हरियाणा तमिलनाडु महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश मध्यप्रदेश हिमाचल उत्तराखंड उत्तरप्रदेश बिहार सहित देश के कही राज्यों में बड़ी तेज़ी के साथ अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन की सुरत गुजरात में बैठक आयोजित करके उसमें सभी पदाधिकारियों से अपील की थी कि मैं आप सभी से एक अपील करता हूं
कि मेरी स्वर्गीय माता गवरी कंवर की पुण्यतिथि पर मेने एक प्रतिज्ञा ली थी की में पुरे देश मेंने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहता हूं सभी पदाधिकारियों ने कहा था कि बहुत ही अच्छी बात है मिशन तों दो लाख परिंडे लगाने का था लेकिन अब तक देश भर से पांच लाख परिंडे लगाने का आंकड़ा प्राप्त हो रहा है
इस मिशन के तहत आज मेड़ता उपखण्ड क्षेत्र के डांगावास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय मानव सेवाएं मोर्चा संगठन द्वारा आयोजित मिशन में शामिल होकर परिंडे लगाकर हिस्सा लिया लिया इस अवसर पर प्रिंसिपल रामलाल बाना अध्यापक ओमप्रकाश जाजड़ा दिपक मुंदड़ा राम अवतार बेड़ा रवि सेवदा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसजीवन डिडेल सहित सभी अध्यापको ने भाग लिया l
अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के इसी मिशन से जुड़ कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरणखुरी में गायत्री दाधिच ने मिशन परिंडे लगाओ अभियान को आगे बढ़ाया इस अवसर पर आशा कैलाश अशोक शर्मा ने भी भाग लिया इस मिशन के तहत ही मेड़ता उपखण्ड के सोगावास में नाथुराम नेमाराम सोभाराम बीरबल शंकर मांगूराम देवाराम सियाराम राजूराम ओमप्रकाश देवाराम लिखमाराम रुपाराम सहित अन्य कई ग्रामीणों नेताओं अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन से जुड़कर मिशन परिंडे लगाओ अभियान को सफल बनाया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें