जालोर मुख्यालय पर पहली बार शासक वीर कान्हड़देव और वीर वीरमदेव के बलिदान दिवस को पराक्रम पर निकाली रैली - JALORE NEWS
![]() |
For-the-first-time-a-rally-was-taken-out-on-the-martyrdom-day-of-Veer-Kanhaddev-and-Veer-Veeramdev. |
जालोर मुख्यालय पर पहली बार शासक वीर कान्हड़देव और वीर वीरमदेव के बलिदान दिवस को पराक्रम पर निकाली रैली - JALORE NEWS
जालोर ( 8 मई 2022 ) जालोर जालोर के शासक वीर कान्हड़देव और वीर वीरमदेव के बलिदान दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया है । जालोर के शासक वीर कान्हड़देव और वीर वीरमदेव के बलिदान दिवस के रूप में यहां कार्यक्रम जालोर में पहली बार आयोजित हूआ । इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 7 बजे रैली कि शुरूआत किया ।
यहां कार्यक्रम भगत सिंह स्टेडियम से रवाना होकर राजेंद्र नगर , संजय नगर , हॉस्पिटल चौराहा , हरिदेव जोशी सर्किल , तिलकद्वारा , मैन बाजार , सूरजपोल होते हुए वहीं भगत सिंह स्टेडियम प्रगाण में वही रैली का समापन हुआ । बीच में वीरमदेव जी मूर्ति पर चारों ओर परिक्रमा की गई । यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई ।
इस भगवा रैली में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक, भाजपा, बजरंग दल, शिव सेना संगठन , जालोर शहरवासियो आमनागरिकों सहित हिन्दूवादी संगठनों ने श्रीराम और जालोर के शासक वीर कान्हड़देव और वीर वीरमदेव के जयघोष और हाथों में केसरिया ध्वजा लहराते हुए रैली का शुभारंभ हुआ तो माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं साथ में इस दौरान रैली में भागेदारी निभाने वाले लोगों पर जगह -जगह पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया ।
यहां कार्यक्रम जालोर में पहली बार आयोजित हूआ । जिसमें शासक वीर वीरमदेव के रैली में हजारों की संख्या में पहली बार इस रैली में भाग लिया गया । जिसके दौरान कॉफी संख्या में लौगों द्वारा भाग लेकर आयोजित किया गया और शांतिपूर्ण रैली का समापन हुआ । व्यापारी के द्वारा वीरमदेव चौके में पीने के लिए पानी की व्यवस्या की गई
इस मौके पर विधायक जोगेश्वर गर्ग , जालौर एसडीएम चंपालाल जीनगर , व्यापारी मंडल के अध्याक्ष शंकर सिंह बगेड़िया , नगर परिषद् सभापति गोविंद टांक , युवा मोर्चो के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया , जीप यूनियन अध्यक्ष सुनिल , जालौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार , शिक्षक जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत , हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संजय बोराणा ,
हिन्दू युवा संगठन अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी , एडवोकेट केसरसिंह , महाविद्यालय के छात्र रूपेन्द्र सिंह सामुजा , दिलीप भट्ट , भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के दिलीप सोलंकी , भाजपा हरिश राणावत , नितेश भटनगार , शंकर भादरू , श्रवण कुमार औड़ युवा सहित हाथों में भगवे ध्वज थामें मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई । इस रैली के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जालौर एसडीएम चंपालाल जीनगर , सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आपको हमारा blogger कैसा लगा रहा है , आप हमें अपने कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें और अगर आप तक हमारा blogger की खबर आप तक नहीं पहुंच पा रही है तो आप हमें google मैं जाकर www.jalorenews.com पर जाकर सर्च कर सकते हो । और पाई ताज़ा खबर के साथ हर वक्त हर समय आप न्युज चैनल वहां भी बिल्कुल मुफ्त में पढें खबर 👉 www.jalorenews.com आपके विश्वास के साथ में लिखें गये सच के साथ में और सभी शेयर करते रहा खबर को समय - समय पर हमारे चैनल को
👇
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
एक टिप्पणी भेजें