Jalore News
महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई - JALORE NEWS
![]() |
Maharana-Pratap-s-birth-anniversary-celebrated |
महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मई 2022 ) स्थानीय विद्यालय विवेकानंद बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब में वीर शिरोमणि मेवाड़ रत्नश्री महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई,महाराणा प्रताप की तस्वीर फूल चढ़ाकर सभी स्टाफ साथियों ने महाराणा प्रताप को याद किया । इस दौरान संस्था निदेशक शक्ति सिंह चौहान व प्रधानाचार्य भंवरलाल राणावत ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि महाराणा प्रताप का जीवन वीरता , शोर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान ,साहस ,पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं ।
इस दौरान जगदीश बिश्नोई, जामता राम ,घमा राम , धीनू खान , सुरेश कुमार , पन्नालाल, अजमल कुमार, दिनेश कुमार, किरण कंवर ,मुकेश कुमार और पायल जोशी आदि स्टाफ मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें