14 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर कलेक्टर के साथ बैठक - JALORE NEWS
Settle-more-and-more-revenue-cases-in-Lok-Adalat-Syarghunathdan |
लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व मामलों का निस्तारण करें-सियारघुनाथदान - Settle more and more revenue cases in Lok Adalat - Syarghunathdan
जालोर ( 5 मई 2022 ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने जिला कलक्टर निशांत जैन के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने जिला कलक्टर निशांत जैन को कहा कि लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को भी शामिल किया गया है इसलिए जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण के प्र्रयास किये जावें। लंबित राजस्व प्रकरणों में पक्षकारान के मध्य प्रि काउंसलिंग का आयोजन करें और प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावें और आमजन को लोक अदालत के फायदों के बारे में बताया जावें ताकि सकारात्मक माहौल तैयार हो और अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए लोग रूचि लेकर आगे आए।
उन्हांने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हित करें तथा संबंधित को निर्देशित कर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में भी प्रचार-प्रसार किया जावें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों को रेफर किया जावें तथा पक्षकारान को नोटिसेज जारी किये जावें साथ ही प्रकरणों में प्रि काउंसलिंग व डोर स्टेप प्री काउसंलिंग की जावें।
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रि लिटिगेशन के प्रकरणों में बकाया बिलों की वसूली व प्रकरणों के निस्तारण के लिए भी संबंधित को निर्देश प्रदान करें। उन्होंने राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रेषित गाइडलाइन की कठोरता से पालना करने की बात कहते हुए विभिन्न निकायों में नगरीय विकास कर से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही ऐसे प्रकरणों की सूची संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समितियों को प्रेषित करवाने के लिए संबंधित को निर्देश प्रदान करने की बात कही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें