प्रतिभोज कार्यक्रम में गौरेया आओ ना का नारा पौधा मिशन शिवगंज - JALORE NEWS
![]() |
Sparrow-Aao-Na-slogan-in-banquet-program-Plant-Mission-Shivganj |
प्रतिभोज कार्यक्रम में गौरेया आओ ना का नारा पौधा मिशन शिवगंज - JALORE NEWS
सिरोही ( 16 मई 2022 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के बैनर तले नवाचार के तौर पर खाडिया वास में शादी समारोह में गौरेया हाउस वितरण व पौधा रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया
पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा व क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय सुमेरपुर रेजर पुष्पेन्द्र सिंह ने नंव विवाहित दंपति भंवरी कुमारी -मनीष कुमार व संगीता कुमारी -पंकज कुमार को आर्शीवाद के तौर पर पौधा व 21 गौरेया हाउस भेट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया साथ ही 51 गौरेया हाउस व 51 परींडा लगाने का संकल्प दिलवाया
पौधा मिशन द्वारा गाँव गाँव में विलुप्त गौरेया संरक्षण व पेड पौधो की जागृति के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, शादी समारोह में अनुठे नवाचार के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य जारी है मिशन के तहत प्रोजेक्ट गौरेया आओ ना, व प्रोजेक्ट परीडा भरो के माध्यम से 600 गौरेया हाउस व 250 परीडा वितरण कर चुके है लक्ष्य 1000 गौरेया हाउस व 1000 परीडा लगाने का है आमजन की सहभागिता अनिवार्य है गर्मी में वन्य जीवों के लिए में वाटर हाल भरने की अपील है वनस्पति है तो कल है नारा दिया
क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी पुष्पेन्द्र सिह ने कहा बढते हुए तापमान को रोकने का एक मात्र विकल्प पौधा रोपण है पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत पर्यावरण जागृति के अनुठे नवाचार की प्रकिया जारी है कार्यक्रम कोई भी हो पौधा लगना चाहिए ,सकारात्मक ऊर्जा व युवाओं के प्रेरणास्रोत है नंव दंपति को आर्शीवाद व पौधा व गौरेया हाउस शादी के प्रति भोज कार्यक्रम में सभी लोगों की उपस्थिति दिया गया आमजन मे विलुप्त गौरेया पक्षी चर्चा का विषय व आकर्षण का केंद्र रहा
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में युवा समाज सेवी राकेश चौहान,दिनेश परिहार, राजेश कुमार मालवीया, दुगेश सिंह राठौड़, वन्यजीव प्रेमी ईसाफ खान, कृष्ण पाल पारंगी, दिलीप सोलकीं, नासीर खान, ओम वीर धवल, ओम शर्मा, मकसुद छिपा, सदाम खान, कपिल कुमार, रमजान भाई, मोहीन खान, शाहिल खान,दिलीप मारु, आमीन टाक, अखिल आजम, आफरीन बानु सहित पर्यावरण प्रेमीयों का सहयोग रहा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें