ग्रीष्मकालीन योग ,खेलकूद एवं आत्मरक्षा शिविर 18 मई से - JALORE NEWS
Summer-yoga-sports-and-self-defense-camp-from-May-18 |
ग्रीष्मकालीन योग ,खेलकूद एवं आत्मरक्षा शिविर 18 मई से - JALORE NEWS
जालोर ( 14 मई 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वरी कॉन्वेंट सी.से.स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन योग ,खेलकूद एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आगामी 18 मई से 27 मई को स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशानुसार दस दिवसीय बालक एवं बालिका वर्ग का योग ,खेलकुद एवम आत्मरक्षा शिविर का आयोजन शहीद भगतसिंह स्टेडियम में होगा ,जिसमे सुबह 5.30 से 7.30 तक योग ,एथेलेटिक्स व जुडो का अभ्यास करवाया जाएगा एवम शाम 6.30 से 8.30 तक बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग , कुश्ती एवम वुशू का अभ्यास करवाया जाएगा।
इस दस दिवसीय शिविर में योग का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय रेफरी ओमप्रकाश गर्ग एवम अर्जूनसिंह सिंधल द्वारा ,बॉक्सिंग का प्रशिक्षण बॉक्सिंग कोच शैलेन्द्र सिंह सांखला ,राष्ट्रीय मुक्केबाज रघुवीर सिंह द्वारा, कुश्ती का प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी मिश्रीमल सुथार एवम अनिल जाट द्वारा एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण मुनिराज सिंह,एवम प्रवीण रामावत द्वारा, जुडो का प्रशिक्षण ओमप्रकाश गर्ग एवम ओम प्रकाश आर्य द्वारा ,किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शैलेश लोधी एवम राष्ट्रीय किक बॉक्सर हितेश सोलंकी द्वारा,वुशू का प्रशिक्षण अनिल जाट एवम गणपत भाटी द्वारा दस दिनों तक सुबह शाम प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
शिविर में वार्मअप एवम शारिरिक अभ्यास जीतेन्द्र सिंह सांखला एवम शंकरसिंह बैरठ अभ्यास करवाएंगे। शिविर में बौद्धिक एवम हवन प्रमुख नरपत आर्य ,गलबाराम आर्य व जोगाराम मीणा होंगे ।शिविर के व्यवस्थापक सेंट राजेस्वरी स्कूल के निदेशक विनोद चौधरी एवम ओम प्रकाश आर्य होंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें