प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गिरदावर मुख्यालयों पर होंगे फॉलोअप कैम्प - JALORE NEWS
![]() |
Follow-up-camps-will-be-held-at-Girdawar-headquarters-under-the-campaign-with-the-administration-villages |
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गिरदावर मुख्यालयों पर होंगे फॉलोअप कैम्प - JALORE NEWS
जालोर ( 14 मई 2022 ) प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के संबंध में जिले में 15 मई से 30 जून तक प्रत्येक गिरदावर मुख्यालय पर फॉलोअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि फॉलोअप कैम्पों में राजस्व, पंचायतीराज एवं अन्य विभाग के लंबित रहे कार्यों को पूर्ण किया जायेगा तथा पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य भी संपादित किये जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार 16 मई को आकोली (जालोर), भाद्राजून व बावतरा, 17 मई को कंवला, 18 मई को सियाणा, भंवरानी, जुंजाणी, जैरण, करडा, भाटीव व बिजरोल, 20 मई को रामा, बिशनगढ़, दांतलावास व केरिया, 23 मई को हरजी व उम्मेदाबाद, 24 मई को भोरडा, 25 मई को उम्मेदपुर, माण्डवला, दासपां, जाखडी व गोलासन, 26 मई को नोसरा, 27 मई को चांदराई, बाकरा, माण्डोली, बडगांव व डूंगरी, 30 मई को जालोर, शंखवाली व मेंगलवा, 1 जून को गोदन, पुनासा, नरसाणा, रामसीन, मालवाडा व अरणाय, 3 जून को गुडाबालोतान, पांथेडी व सुराचन्द, 6 जून को बादनवाडी, सुराणा व चितरोडी, 8 जून को देबावास, भरूडी, बागोड़ा व पांचला, 9 जून को आहोर, 10 जून को सायला, जसवंतपुरा, कुडा व केसूरी, 15 जून को रानीवाड़ा व सरवाना, 17 जून को हाडेचा, 22 जून को मोदरा व सरनाऊ, 24 जून को आकोली (चितलवाना), 27 जून को चितलवाना तथा 29 जून को भीनमाल व सांचौर गिरदावर (भू-अभिलेख) स्तर पर फॉलोअप कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें