महाराणा प्रताप की जयंती मनाने को लेकर कल बैठक सम्पन्न हूआ - JALORE NEWS
The-meeting-concluded-yesterday-to-celebrate-the-birth-anniversary-of-Maharana-Pratap. |
महाराणा प्रताप की जयंती मनाने को लेकर कल बैठक सम्पन्न हूआ - JALORE NEWS
जोधपुर ( 1 जुन 2022 ) जोधपुर सभांग में राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर सभांग कार्यकर्ताओं व जोधपुर वासियों ने महाराणा प्रताप की जयंती पंचांग की तिथि को लेकर गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई।
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर सभांग प्रभारी अभिषेक सैन समेत अन्य कार्यकर्ताओं व जोधपुरवासियों ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव चाष्टा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ जोधपुर संभागीय अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा संभाग प्रभारी गौ रक्षा समिति अभिषेक सैन जिला प्रचारक बृज किशोर पारीक जिलाध्यक्ष गौ रक्षा सोनाराम विश्नोई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रियंका अग्रवाल जिला और सभी युवा मोर्चा महिला मोर्चा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद थे!!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें