आओं मिलकर हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं - JALORE NEWS
![]() |
Let-s-raise-hands-together-make-TB-free-Jalore |
आओं मिलकर हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जुन 2022 ) टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में निरन्तर प्रयासरत है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक कर एवं संभावित टीबी रोगीयों को चिन्हित कर उनकी जांच तथा आवश्यक उपचार किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर सर्वे, बलगम जांच शिविर, जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगीयों के परिवार जन एवं सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, टीपीटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना, निक्षय सम्बल योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से टीबी रोगीयों को लाभांवित किया जा रहा है।
डा. परिहार ने बताया टीबी मुक्त जालोर के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। टीबी मुक्त जालोर के लिये आमजन का सहयोग अत्याधिक महत्वपूर्ण है। आप सभी से अपील है कि इस मुहिम में सहयोग करे। आआंे मिलकर हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं।
निक्षय पोषण योजना।।
डा. परिहार ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत समस्त अधिसूचित उपचारित क्षय रोगीयो को उपचार अवधि तक 500 रूपये की पोषण सहायता राशि दी जा रही है। इसके लिये टीबी रोगी जिस चिकित्सा संस्थान से उपचार ले रहे है वहां अपने बैंक की सूचना देकर निक्षय पोर्टल में अपडेट कर निक्षय पोषण योजना का लाभ ले सकते है।
निक्षय सम्बल योजना।।
डा. परिहार ने बताया कि स्वास्थ्य मत्रंालय भारत सरकार द्वारा 2025 की राष्ट्रीय रणनीति के तहत राजस्थान निक्षय सम्बल योजना का शुभारंभ 16 मई 2022 से किया गया है।
योजना के तहत टीबी रोगीयों को सामुदायिक सहायता उपलब्ध करवाने एवं पोष्टिक आहार, रोजगार, शैक्षणिक सहायता के लिये भामाशाहों, सामाजिक निर्धारकों, स्वयं सेवा संस्थानों एवं जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जाती है कि यथासंभव जिले में उपचारित टीबी रोगीयों को सहायता उपलब्ध करवाते हुएं निक्षय सम्बल योजना से लाभांवित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
टीबी प्रिवंेटिव थैरेपी।।
डा. परिहार ने बताया जिस तहत हम सब ने मिलकर कोविड 19 वैक्सिन के जरीए कोरोना से अपना बचाव किया उसी प्रकार अब टीबी से बचाव के लिये टीपीटी यानी टीबी प्रिवेंटिव थैरेपी से टीबी को हरायेंगे। टीबी संक्रमण को रोकने के लिये अब उन लोगो को भी छः माह तक जिनके परिवार में कोई टीबी रोगी है। खासतौर पर फैफडों की टीबी से ग्रसित रोगीयों के परिवारजनों की स्क्रीनिंग कर उन्हे टीपीटी देने का कार्य शुरू किया गया है। इस थैरेपी में आइसोनियाजिड टेबलेट दी जा रही है जो टीबी संक्रमण के इलाज के साथ ही प्रिवेंट में भी उपयोग में आती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें