मोदरान मे अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान - JALORE NEWS
![]() |
There-is-huge-anger-among-the-general-public-due-to-the-negligence-of-the-officers-and-employees. |
अधिकारी व कर्मचारीयों की लापरवाही से आम जन मे भारी रोष - There is huge anger among the general public due to the negligence of the officers and employees.
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 20 मई 2022 ) जालोर जिले के मोदरान बिजली घर के अंतरगर्त बाकरा गांव से बिजली सप्लाई होती है लेकिन बाकरा गांव ग्रेट के अधिकारियों व कर्मचारीयों की लापरवाही से बार बार लोड सैटिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है बीती रात गुरुवार को भी शाम सात बजे बिजली कटौती हुई जो सुबह दो बजे के बाद सप्लाई ऑन किया । इस सम्बन्ध मे विद्युत विभाग के कर्मचारीयों व अधिकारियों को कॉल करने पर कॉल तक रिसिव नही करते है और कॉल रिसीव करे तो भी उन्हे पता नही रहता है कब तक बिजली कटौती रहेगी और कब चालु होगी उन्हे कोई पता नही ।
इस सम्बन्ध मे जोधपुर डिस्कॉम की हैल्प लाईन व वाटसअप मैसेज व कॉल करने के बाद कही घंटो तक बिजली कटौती के बारे मे जानकारी नही मिलती हैं । इधर क्षैत्र मे गर्मी के ईस मौसम मे निरंतर तापमान मे बढोतरी उमस व रात्री मे मच्छरो की भरमरार से आम आदमी की जिना दुर्लभ हो रहा है। ईधर ग्रामीणों मे बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। मोदरान गांव मोदरान रेलवे स्टेशन, सैरना व बासडा धनजी मे पिछले कई महिनों से बिजली विभाग की अघोषित कटौती से क्षेत्र मे किसानो व उद्योग धन्धो मे भी भारी हानी उठानी पड रही है।
रेल यात्रीयो को होती है परेशानी
ईधर मोदरान स्टेशन पर रात्रि मे ट्रेनो के आवागमन के समय बिजली कटौती से आम यात्रीयो को ट्रेन में ऊतरने चढने मे भी भारी परेशानी होती है । इस सम्बन्ध मे रेल विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा कर एमरजेंसी बिजली की व्यवस्था की मांग की है ।
इनका कहना
हमने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सुचीत किया लेकिन अभी तक पिछले तीन माह से हर रोज वो की वो समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे क्षैत्र मे पानी सप्लाई की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
ईश्वर सिंह बालावत
सरपंच प्रतिनिधित्व
ग्राम पंचायत बासडा धनजी
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें