शिविर में बॉक्सिंग , कुश्ती , किक बॉक्सिंग व वुशू खेल का दिया प्रशिक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Boxing-wrestling-kick-boxing-and-wushu-sports-were-given-training-in-the-camp |
शिविर में बॉक्सिंग , कुश्ती , किक बॉक्सिंग व वुशू खेल का दिया प्रशिक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मई 2022 ) भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सेंट राजेस्वर कॉन्वेन्ट स्कूल के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि नागाणाराय कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन बहादुर सिंह थे । सायंकालीन सत्र मे बॉक्सिंग, कुश्ती ,किक बॉक्सिंग व वुशू का खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया ।
शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशन में स्थानीय भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित दस दिवसीय शिविर में सायंकालीन सत्र में जोधपुर से राष्ट्रीय मुक्केबाज गुलशन जावा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में निरंतरता रखनी चाहिए निरन्तरता रखने से ही खेल में सुधार हो सकता है एवम अपने शरीर का सर्वांगीण विकाश होता है।
शिविर के सह सहयोजक ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय ख़िलाडी मुनिराज सिंह व जीतेन्द्र सिंह सांखला द्वारा खिलाड़ियों को वार्म अप व शारिरिक अभ्यास करवाया गया। राष्ट्रीय मुक्केबाज भागीरथ गर्ग व शैलेश लोधी के निर्देशन में खिलाड़ियों को बॉक्सिंग के नियम बताते हुए स्टेट पंच, हुक ,अपर कट आदि पंचो की जानकारी देते हुए बॉक्सिंग खेल के बारे में जानकारी दी ।
शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय खिलाडी हितेश सोलंकी व गणपत भाटी द्वारा किक बॉक्सिंग का अभ्यास खिलाड़ियों को करवाया गया जिसमें सेमी कॉन्टेक्ट के खिलाड़ियों को पंच व किक शरीर के किस हिछे पर मारने से पॉइंट मिलते है यह जानकारी देते हुए किक बॉक्सिंग का अभ्यास करवाया ।
शिविर सहयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय खिलाडी मिश्रीमल सुथार ने ख़िलाडियो को कुश्ती का अभ्यास करवाते हुए कुश्ती के दाव बताए जिसमे बंगड़ी,ढाक,नेल्सन आदि दावों के बारे में खिलाड़ियों जानकारी दी ।इसी तरह राष्ट्रीय खिलाडी अनिल जाट द्वारा खिलाड़ियों को वुशू का अभ्यास करवाया गया ।
शिविर के सहयोजक गर्ग ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन के प्रातःकाल सत्र में योग शिक्षक ओमप्रकाश गर्ग द्वारा खिलाड़ियों को योग करवाये गए जिसमे भुजंगासन, पर्वतासन, उस्तासन्न,आदि योग आसनों का अभ्यास करवाया ।इसी तरह ओमप्रकाश आर्य एवम ओमप्रकाश गर्ग द्वारा जुडो का खिलाड़ियों का अभ्यास करवाया गया । ख़िलाडियो के अल्पाहार की व्यवस्था भामाशाह जगजीवन गर्ग की ओर से की गई एवम भामाशाह बहादुर सिंह के तरफ से खिलाड़ियों को बॉक्सिंग ग्लव्ज व पेड़ भेंट किये ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मुक्केबाज रणजीत सिंह ,नारायण सिसोदिया, जीतेंद्र गर्ग, शंकर सिंह बैरठ पुरुषोत्तम परिहार ,शंकर सुथार,राहुल परमार,अविनाश परमार,दिनेश परमार ,गौरव गर्ग सहित खेल प्रेमी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें