पेयजल किल्लत से उम्मेदाबादवासी परेशान - JALORE NEWS
![]() |
Umedabad-residents-upset-due-to-drinking-water-shortage |
पेयजल किल्लत से उम्मेदाबादवासी परेशान - JALORE NEWS
रिपोर्टर रमेश कुमार परमार
जालोर ( 6 मई 2022 ) जालौर निकट उम्मेदाबाद कस्बे में पिछले कई दिनों में पेयजल आपूर्ति के कारण ग्रामीण छात्र परेशान है। जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है । उम्मेदाबाद धोरा ढाणी कुआं बेर मैं गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं लोग हर वर्ष की अपनी समस्या से शासन प्रशासन को अवगत करवाते हैं लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं जानकारी के अनुसार उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 व 20 21 व 8 जिसमें की बस्ती इसमें नयापुरा मेघवालों का वास एवं भीलो का विभागीय अधिकारियों लोग में लंबे समय से लोगों को पेयजल किल्लत के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पेयजल आपूर्ति के अभाव में लोगों को दिन सारी है प्रभावित हो रही हैं भाई लोगों को रोजमर्रा के कार्य के लिए दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है आलम यह है कि लोगों को पानी के लिए निजी रास्ता का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे मोहल्ले वासियों को मजबूरन महंगे दामों से टैंकर व केंन के पानी मंगाने पङ रहे हैं व मोहल्ले वासियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है दावों की खुली पोल आलम यह है कि लोगों को पानी के लिए निजी रास्ता का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे मोहल्ले वासी मजदूरों के महंगे दाम में पानी टैंकर मंगाने पढ़ रहे हैं सरकारी निजी आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आवासीय विद्यालय मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरा ढाणी इनका कहना है 7 दिन में एक ही दिन पानी आता है इसलिए खारा पानी पीने से पेट के अंदर दस्त और उल्टी जैसी बीमारी उत्पन्न होने की छात्र-छात्राएं मजबूरन जल विभाग अधिकारी को कई बार सूचना दी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई व आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
इनका कहना पीइईओ मंशाराम राणा ग्रामीण लोग कैलाश कुमार ने बताया कि लोग 7 माह से नल में पानी की आपूर्ति नहीं हुई जिससे लेकर जल विभाग के अधिकारी को कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं लगी बाकी है सरकार बनाने के दावे करते हैं लेकिन इन हाथों से पेयजल व्यवस्था के दावे की पोल साफ तौर पर कूदी नजर आ रही है ग्रहण क्षेत्र में गांव के चलते लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है पानी की समस्या से आम जनजीवन से प्राप्त होने से टैंकर पणिहारी ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट के कारण ग्रामीण के दूर दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है आलम यह है कि लोगों को पानी के लिए निजी का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे मूल निवासी को मजबूर हूं महंगे दाम में टैंकर ₹500 लाने देकर लाने पर रहे हैं आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है प्रकाश कुमार मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत की जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही तौर पर नजर दिखाई दे रही है l
इनका कहना है कि
जनप्रतिनिधियों को अधिकारी को कई बार लिखित में सूचना दी लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है इनका कहना है जल विभाग अधिकारी लिखित में सूचना दी गई है दिन में पानी की समस्या है तो इसकी जानकारी लेकर सप्लाई जल्दी से जल्दी चालू करवा दी जाएगी इनका कहना ग्रामीणों की पानी की समस्या है तो लिखित में जनप्रतिनिधियों को जल विभाग अधिकारियों को मैंने सूचना दे दी है जल्दी से जल्दी सप्लाई चालू करवा दी जाएगी l
ग्राम पंचायत उम्मेदाबाद
आशा कुमारी सरगरा इनका कहना है
विधायक ने बताया जल्दी से जल्दी पानी की समस्या दूर दो-तीन दिन में कर दी जाएगी ।
जोगेश्वर गर्ग जालोर विधायक
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें