जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशन में अधिकारियों ने गांवों व ढाणियों में पहुँचकर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को देखा - JALORE NEWS
![]() |
Under-the-direction-of-District-Collector-Nishant-Jain-the-officers-reached-the-villages-and-dhanis and-saw-the-arrangement-of-drinking-water-supply. |
जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशन में अधिकारियों ने गांवों व ढाणियों में पहुँचकर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को देखा - JALORE NEWS
जालोर ( 6 मई 2022 ) जिले में पेयजल व्यवस्थाओं को जांचने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का मौका मुआयना करने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में ग्राम स्तर पर निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जा रही आपूर्ति की मौके पर पहुंच जांच की।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को सुबह से जिलेभर में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की वस्तुस्थिति जांचने पहुंचे जहाँ ग्रामों में टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक टांकों, जीएलआर इत्यादि का निरीक्षण कर स्थितियाँ देखी। निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित ब्लॉक के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में उपखण्ड अधिकारी भीनमाल जवाहरराम चौधरी द्वारा ग्राम बोरटा में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में निरीक्षण किया गया वही तहसीलदार भीनमाल द्वारा ग्राम कोरा एवं उसके समीप कलबियों की ढाणी में मिडल स्कूल टांके व भीलों की ढाणी पहुंच पेयजल व्यवस्थाएँ देखी। उपखण्ड अधिकारी सांचौर शैलेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बावरला एवं बिछावाडी में पहुंच जीएलआर का निरीक्षण किया।
चितलवाना विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई द्वारा ग्राम पंचायत काछेला पहुंच निरीक्षण किया गया। उपतहसीलदार जीवाणा चिमनलाल द्वारा ग्राम पंचायत मोखातरा, कूडा व सेवाडा में पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता के साथ निरीक्षण कर जलापूर्ति के संबंध में निर्देशित किया। रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत करवाडा, दांतवाड़ा, चाटवाडा व तावीदर में सहायक अभियंता के साथ भ्रमण कर पेयजल व्यवस्था एवं टैंकरों के लिए निर्धारित पोईन्ट पर पहुंच निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। विकास अधिकारी सायला लक्ष्मणसिंह सांदू द्वारा ग्राम पंचायत नरसाणा एवं मूंडी में जीएलआर का निरीक्षण किया गया जहां आपूर्ति सुचारू पाई गई। उनके द्वारा ग्राम रटुजा में सप्लाई समय बढ़ाने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस प्रकार जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम-ढाणी पहुँच पेयजल आपूर्ति एवं पशुओं के पीने के पानी के संबंध में निरीक्षण कर मौके पर समाधान के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें