मंडोरी बने अध्यक्ष व रघुवीर बने सचिव - JALORE NEWS
Mandori-became-president-and-Raghuveer-became-secretary |
मंडोरी बने अध्यक्ष व रघुवीर बने सचिव - JALORE NEWS
जालोर ( 1 मई 2022 ) रविवार को जिला मुई थाई एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक स्थानीय सुबोध विद्या मंदिर में राजस्थान मुइथाई के प्रदेश सचिव डा. राम चौधरी के मुख्य आथित्य,जालोर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ,चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव व ओलम्पिक संघ के पर्यवेक्षक मुनसिंह राठौर के आतिथ्य में सम्पन्न हुए। मुइथाई एसोसिएशन की वार्षिक साधारण बैठक में चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित दिनांक में नामांकन की अंतिम तिथि 28 मई शाम5 बजे तक एवम प्राप्त नामांकन की जांच कार्य 29 मई शाम 5 बजे तक नामांकन वापसी एवम अंतिम वोटर प्रकाशन 30 मई को किया गया ।समस्त पदों पर एकल प्रक्रिया में नामांकन प्राप्त हुआ,समस्त परिपत्र वेद पाए गए अतः सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव द्वारा मुई थाई एसोसिएशन की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पद पर अरमान खान,सचिव पद पर रघुवीरसिंह , कोषाध्यक्ष पद पर शैलेश लोधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरपतआर्य, उपाध्यक्ष पद पर मिश्रीमल सुथार,रज्जब खान,चंद्रकांत सुंदेशा,अर्जुनसिंह सिंधल,जगदीश सोलंकी, सयुक्त सचिव पद पर प्रवीण रामावत, शैलेन्द्र सिंह सांखला,कुलदीप परिहार, शंकरसिंह बैरठ व पुरुषोत्तम परिहार वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राहुल परमार, अजमत,खान, हंसराम हरीश परमार को निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश सचिव राम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुइथाई खेल जल्द ही ओलम्पिक खेल में जुड़ने वाला है जिससे खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर है जिससे मुइथाई खेल को नई दिशा मिलेगी ।जालोर ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ने कहा कि मुइथाई खेल एक सेल्फ डिफेंस खेल है जिसमे खिलाड़ी को आत्मरक्षा सिखाता है ।
इस अवसर जीतेन्द्र कुमार गर्ग, अनिल कुमार जाट , मफतलाल गर्ग,हितेश सोलंकी ,गौरव कुमार सहित खेलप्रेमी मौजूद थे। मंच संचालन नरपत आर्य ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें