विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे - JALORE NEWS
![]() |
Birds-tied-for-speechles-birds-in-the-school-premises |
विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे - JALORE NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी
जालोर / भीनमाल ( 1 मई 2022 ) बढ़ती भीषण गर्मी के कारण बेजुबान पक्षी पानी के अभाव में दम नहीं तोड़े, इसको लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वणधर की प्रधानाचार्या व पर्यावरण प्रेमी श्रीमती सोहिनी कुमारी विश्नोई ने पहल करते हुए शनिवार को विद्यालय परिसर में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जगह जगह 10 परिंडे लगाई गए तथा रोजाना पानी डालने की शपथ ली।
प्रधानाचार्या श्रीमती सोहिनी कुमारी विश्नोई ने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। परिंडे लगाने से बेजुबान पक्षियों को जीवनदान मिलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ जगदीश प्रसाद दवे, माँगीलाल परमार, सुरेश कुमार साहू, सरूप विश्नोई, धनराज शर्मा, राजुराम विश्नोई, जामताराम, झालाराम जाट, विजयराज शर्मा, प्रतापाराम जाट, राजेन्द्रसिंह सोढ़ा, रमेशकुमार पंचाल, खेताराम भाटी, बीना सिंह, ललित कुमार व अशोक कुमार उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें