33 किंग फिशर बियर के 02 कार्टुन बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
02-cartoons-of-33-King-Fisher-Bears-recovered |
33 किंग फिशर बियर के 02 कार्टुन बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुन 2022 ) जालोर जिले की चितलवाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्थान और हरियाणा निर्मित 35 कार्टन शराब जब्त की है । पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1 गाड़ी भी जब्त की है । आरोपी चितलवाना थाने में दर्ज आबकारी के एक मामले में फरार चल रहा था ।
थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एंव रुपसिंह वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में पदमाराम थानाधिकारी रानीवाड़ा मय जाब्ता द्वारा सरहद सिवाड़ा में दौराने नाकाबंदी महिन्द्रा बोलेरो गाडी नम्बर GJ 36 B 9945 में भरी राजस्थान व हरीयाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब RED LEBEL कुल 02 कार्टून FOR SALE IN RAJASTHAN STATE ONLY . Mc Dowells No 1 WHISKY कुल 17 कार्टून FOR SALE IN HARYANA ONLY ALL SEASONS
कुल 07 कार्टून FOR SALE IN HARYANA ONLY . ROYAL CHALLENGE कुल 07 कार्टून FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा KINGFISHER SUPER STRONG Premium कुल 02 कार्टून FOR SALE IN RAJASTHAN ONLY को जब्त कर मुलजिम गंगाराम पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई उम्र 29 साल निवासी साहुओं की ढाणी सिवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिम गंगाराम से अवैध शराब खरीद फरोख्त के सम्बंध में अनुसंधान जारी है ।
नोट : - उक्त मुलजिम गंगाराम पूर्व में मुकदमा संख्या 49 / 2022 धारा 19 / 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना चितलवाना में भी फरार चल रहा था ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें