प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगा ग्रेवल सड़क व इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य - JALORE NEWS
After-the-completion-of-the-road-work-from-Bhagli-to-Bakra-there-will-be-ease-in-traffic |
प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगा ग्रेवल सड़क व इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य - JALORE NEWS
जालौर ( 24 जुन 2022 ) जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्रेवल सड़क तथा एक 300 से 400 मीटर इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य की स्वीकृति का निर्णय लिया गया है।
जिल कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि इन कार्यों के प्रस्ताव के साथ योजना की गाइडलाइन एवं चैकलिस्ट के अनुसार प्रस्ताव ऑनलाइन मांगे गये हैं।
उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रथमतः पंचायत एवं जन समुदाय की प्राथमिकता के अनुसार ही कार्यों को प्रेषित किया जावें जिससे एमजीनरेगा योजना की भावना के अनुरूप रोजगार की मांग आपूर्ति के साथ जन भावना की आकांक्षा अनुरूप कार्यों की स्वीकृति जारी की जा सकेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने सभी विकास अधिकारियों को उक्त निर्देशों की अनुपालना में गाइडलाइन के अनुसार कार्य प्रस्ताव 7 दिवस में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
जिले में 325.45 किलोमीटर सड़कों के सुदृढ़ीकरण से आवागमन होगा आसान
सार्वनिक निर्माण विभाग द्वारा जालोर जिले में स्वीकृत 325.45 किलोमीटर लम्बाई के सड़क नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं नये निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से माह सितम्बर तक पूर्ण किया जायेगा जिससे आवागमन में सुगमता होगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकमचंद बैरवा ने बताया कि जिले में परिवहन की सुगमता के लिए 322.45 किमी सड़क पर कार्य प्रगति पर है जिसे सितम्बर माह तक पूर्ण किया जायेगा जिससे आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सुगमता होगी।
भागली से बाकरा सड़क कार्य पूर्ण होने पर आवागमन में होगी सुगमता - After the completion of the road work from Bhagli to Bakra, there will be ease in traffic
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 11.70 किमी भागली-डकातरा-बाकरा सड़क का डामरीकरण (नवीनीकरण) कार्य प्रगति पर चल रहा है एवं लगभग 6 किमी कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में 1.20 किमी सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क नवीनीकरण कार्य के जून माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। सड़क मार्ग का नवीनीकरण होने से सिरोही से सायला, बाड़मेर की ओर जाने वाले यात्री वाहनों एवं माल वाहनों, स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुगमता होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें