शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-meeting-of-the-District-Performance-Committee-of-the-Education-Department-concluded |
शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जुन 2022 ) शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शाला दर्पण पर जिले की स्थिति को देख ब्लॉकवार अंकों की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले ब्लॉकों में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम में रानीवाड़ा व जसवंतपुरा ब्लॉक का प्रदर्शन बेहतर रहने पर संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मय टीम की सराहना की वही चितलवाना व जालोर ब्लॉक को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में अनुपयोगी व नकारा सामानों के निस्तारण, विद्यालयों के खेल मैदानों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, ब्लॉक स्तर पर विषयाध्यापकों की स्थिति की सूचना भिजवाने एवं नवीन सत्र में आवश्यकतानुरूप शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने क बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की स्कूलों में शौचालयों की स्थिति एवं नवीन शौचालयों के निर्माण को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर द्वारा स्कूलों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधायुक्त बनाने, स्कूलों में बालिकाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए गरिमा पेटी की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बच्चों की समस्याआें के निस्तारण के लिए स्कूलों में चाईल्ड हैल्पलाईन-1098 के डिस्प्ले की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि जिले में 24 जून से नवीन सत्र से नामांकन बढाने के लिए प्रवेशोत्सव का प्रत्येक स्कूल स्तर पर आयोजित किया जायेगा एवं जिले में ड्रॉप आउट बालकां की संख्या की कमी लाने के लिए प्रवेशोत्सव के समुचित प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत नामांकन घोषणा वाली उजियारी पंचायतों की संख्या बढ़ाने के साथ ही जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एनसीसी व एनएसएस की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में शिक्षा अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश दिये।
बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए निपुण अभियान के तहत बच्चों में पठन एवं अंकीय समझ विकसित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नरेन्द्र परमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें