Jalore News
जिला कलक्टर ने नवाचार निधि के तहत 13 लाख की स्वीकृति की जारी - JALORE NEWS
![]() |
Lighting-and-illumination-will-increase-attraction-in-archaeological-heritage-artillery |
पुरातात्विक धरोहर तोपखाना में लाईटिंग व इल्युमिनेशन से बढ़ेगा आकर्षण - Lighting and illumination will increase attraction in archaeological heritage artillery
जालोर ( 24 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिला मुख्यालय पर स्थित पुरातात्विक विभाग द्वारा संरक्षित महत्वपूर्ण धरोहर तोपखाना के पुनरूद्धार की भावना को मूर्त्तरूप देने के प्रयास के तौर पर तोपखाना के सौन्दर्यकरण के लिए नवाचार निधि से लाईटिंग व इल्युमिनेशन के लिए 13 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
13 लाख रूपये की लागत से लाईटिंग व इल्युमिनेशन होने से जालोर की इस पुरातात्विक धरोहर पर डेकोरेटिव लाईटिंग की व्यवस्था हो सकेगी जिससे इसका आकर्षण और बढेगा। उक्त कार्य का संपादन नगर परिषद जालोर द्वारा किया जायेगा।
उक्त कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाई गई है जो नियमित रूप से कार्य संपादन का अवलोकन कर कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ संपादित करवाना सुनिश्चित करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें